कुनिहार:-
कुनिहार पँचायत की गौशाला में चल रही सात दिवसीय गौ कथा को आज हवन व पुर्णाहुति के साथ विराम दिया गया। गौसेवा समिति के सौजन्य से सात दिनों तक आयोजित इस कथा को दूर दूर से पहुंचे हजारों लोगों ने श्रवण किया। कथा के दौरान सुंदर भजनों व झांकियों का आनन्द श्रोताओं ने उठाया। समिति द्वारा लोगो को कथा स्थल तक लाने ले जाने की सुविधा के अलावा ,प्रतिदिन भण्डारे व अन्य हर सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया। कथा वाचक नागेश कपिल ने भगतो को अपनी सुंदर वाणी से कथा के दौरान राधा कृष्ण, कृष्ण बलराम, गोपियों संग कृष्ण की रास लीला, गौवंश के प्रति कृष्ण प्रेम सहित विभिन्न प्रषंग भगतो को सुनाए। समिति ने सात दिनों तक चले इस सफल आयोजन में सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर सम्भव चैरिटबल संस्था अध्यक्ष प्रतिभा कंवर,शिव गुफा समिति प्रधान राम रतन तनवर,अमरीश ठाकुर,देसराज पूरी,पवन,रवि,जौनी, मणिझांझी,विजय,प्रणव पूरी,बंटी, लवली,गोपाल,मुकेश आदि मौजूद रहे।