कोठीपुरा एम्स निर्माणाधीन के लिए विद्युत सब-स्टेशन में सोमवार शाम हुआ हादसा…


बिलासपुर मीना शर्मा । कोठीपुरा एम्स के लिए निर्माणाधीन विद्युत सब-स्टेशन में सोमवार शाम हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार कोठीपुरा में बन रहे एम्स के लिए जवाहर नवोदय स्कूल के पास ही विद्युत सब-स्टेशन बन रहा है। सोमवार को मिस्त्री और मजदूर डंगे में कंकरीट डालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर की ओर पहाड़ी पर अचानक भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा नीचे बन रहे डंगे की ओर गिरा, जिससे वहां काम कर रहे बिहार के अरविंद व रामदयाल घायल हो गए। पास ही खड़ा एक अन्य मजदूर बाल-बाल बच गया। घायल मजदूरों को मलबे से निकालने में कडी मशक्कत करनी पड़ी। पहले रामदयाल को निकालकर अस्पताल भेजा गया। उसके बाद अरविंद को निकालने में सफलता मिली। उसे भी अस्पताल पहंुचाया गया। हालांकि दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन अरविंद की हालत अधिक नाजुक बताई जा रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share the news