सोलन।
जिला दण्डाधिकारी सोलन कृतिका कुलहरी ने विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी तथा ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत आवश्यक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन द्वारा वस्तु स्थिति के अनुरूप प्रदत्त आग्रह के अनुरूप जारी किए गए हैं।
जिला दण्डाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सोलन की अध्यक्ष द्वारा जारी आदेशों के अनुरूप जिला सोलन में स्थापित सभी औद्योगिक इकाईयों के प्रबन्धन को अपने-अपने परिसर में कुल कर्मचारी क्षमता के 10 प्रतिशत के अनुरूप अस्थायी आईसोलेशन सुविधा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी औद्योगिक इकाईयों को यह सुविधा इन आदेशों के पारित करेने के 07 दिन के भीतर तैयार करनी अनिवार्य है। आवश्यकता पड़ने पर इन आईसोलेशन सुविधाओं में कोरोना पाॅजिटिव कर्मियों को रखा जा सकेगा।
इन आदेशों के अनुसार इन आईसोलेशन सुविधाओं में औद्योगिक इकाईयों के आईसोलेशन में रखे जाने वाले कर्मचारियों के लिए आवश्यक चिकित्सा सहायता अधोसंरचना होनी चाहिए। इस दिशा में सभी औद्योगिक इकाईयों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आईसोलेशन केन्द्रों के लिए अधिसूचित चिकित्सा मानकों का पालन करना होगा। इन अधिसूचित चिकित्सा मानकों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्बन्धित औद्योगिक इकाईयों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के सहयोग के लिए औद्योगिक इकाईयों निजी स्वास्थ्य कर्मियों एवं पैरा कर्मियांे की सहायता ले सकेगी।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि कोविड-19 प्रबन्धन के लिए रसोइया, भोजन सेवा, स्वच्छता एवं अन्य साजो-सामान सम्बन्धित औद्योगिक इकाई द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
यह आदेश सोलन जिला में स्थापित सभी औद्योगिक इकाईयों पर लागू होंगे। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त संगरोध सुविधाएं अग्रिम तौर पर सृजित करनी होंगी और इनके सृजन के लिए औद्योगिक इकाई में कोविड पाॅजिटिव रोगी सामने आने की प्रतीक्षा नहीं की जाएगी।
यह आदेश तुरन्त प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू हो गए हैं।