क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा 29 जुलाई, 2022 को सरकारी आईटीआई नाहन, जिला सिरमौर मैं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा 29 जुलाई, 2022 को सरकारी आईटीआई नाहन, जिला सिरमौर मैं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में रिक्त पदों के लिए 1000 रिक्तियां निकाली गई है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, बीटेक, बी फार्मा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट (फ्रेशर और अनुभवी) व 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग होना चाहिए।

उन्होने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों, रिज्यूम सहित सरकारी आईटीआई नाहन, जिला सिरमौर में 29 जुलाई, 2022 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस क्वेस काॅरपोरेशन लिमिटिड सेक्टर-8सी चण्डीगढ़ के लिए जिला शिमला में सेल्स एग्जीक्यूटिव एंड कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 45 पद शिमला में निकाले गए हैं। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में एक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन 22 जुलाई, 2022 को किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट (फ्रैशर व अनुभवी) और आयुवर्ग 20 से 35 वर्ष तक होना चाहिए।

उन्होनेबताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों, रिज्यूम सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में 22 जुलाई, 2022 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share the news