(सराज)। गाडागुसैंणी की ग्राम पंचायत मोहनी के गांव ग्रांहों के पास सड़क हादसे में 4 व्यक्तियों की मौत और 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है । हादसा उस वक़्त हुआ
एक JCB काम करती बार सड़क से नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । जिसमें तीन लोग 1. पैनू राम पुत्र श्री सैयदा राम गांव मसलेहड़ डा0 मोहनी तह0 बन्जार जिला कुल्लू व उम्र 51 वर्ष 2. चमन लाल पुत्र श्री धनी राम गांव शिल्ह डा0 व तह0 बन्जार जिला कुल्लू 3. तारा चन्द पुत्र डाबे राम गांव शिल्ह डा0 व तह0 बन्जार जिला कुल्लू जो घायल अवस्था में थे को एम्बुलैंस में प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल बन्जार भेजा गया है तथा इस हादसा में चार लोग 1. प्यारदासी पत्नि स्व0 श्री वेलू राम गांव फागुधार डा0 चेथर तह0 बन्जार जिला कुल्लू व उम्र 55 साल 2. डाबे राम पुत्र श्री बहादुर सिंह गांव घाट डा0 चेथर तह0 बन्जार जिला कुल्लू व उम्र 55 साल 3. भीम सिंह पुत्र श्री जेई राम गांव तान्दी तह0 बन्जार जिला कुल्लू व उम्र 57 साल 4. होम राज पुत्र श्री वीणे राम (JCB Operator) की मौत हुई है । मृतकों की डैड वाडी करीब 200 मीटर नीचे पहाड़ी में फंसी हैं। पुलिस की टीम लोगों की मदद से सबको रेस्क्यू करने का कार्य कर रही है। सभी शवों का पोस्टमार्टम सिविल हस्पताल बंजार में किया जाएगा एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है