गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वसंत पंचमी के पावन पर्व पर पूजा का आयोजन

#सोलन।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज वसंत पंचमी के पावन पर्व पर पूजा का आयोजन किया गया। आज का यह पावन दिन किसी भी कार्य को करने के लिए एक शुभ मुहूर्त माना जाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा, उपप्रधानाचार्या सुनीता ठाकुर, अध्यापकगण तथा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों द्वारा विद्योपार्जन के लिए पूजा की गई। मंत्रोच्चारण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया। बच्चों ने माँ शारदा की स्तुति कर उनसे सद्बुद्धि तथा ज्ञान प्राप्ति का वरदान माँगा। आज विद्यालय के सभी अध्यापक पीले परिधानों से सुसज्जित थे, प्रधानाचार्या लखविंदर कौर ने कहा कि पीला रंग विद्या तथा ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसी प्रकार मनुष्य को अपने जीवन में हर वर्ष नई ऊर्जा का संचार करना चाहिए। इस कार्यक्रम के अंत में सभी सभाजनों को प्रसाद के रूप में पीले चावल वितरित किए गए।

Share the news