
जिला बिलासपुर के अंतर्गत किरतपुर नेर चौक फोर लेन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है
जिसके तहत आज बिलासपुर के समीप कल्लर तनू में सुरंग नंबर 3 के
दोनों छोरों को आपस में मिला दिया गया है
इस मौके पर कंपनी के प्रभारी ने विधिवत रूप से दोनों छोरों को आपसे मिलया
उन्होंने बताया कि फोरलेन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और समय अवधि के तहत इसे पूरा किया जाएगा
उन्होंने कहा कि सुरंग नंबर 3 जो कि 450 मीटर लंबी है इसके दोनों छोरों आपस में मिला दिए गए हैं
और जल्द ही फोरलेन स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए समर्पित किया जाएगा
उन्होंने कहा कि कंपनी को स्थानीय
लोगों का प्रशासन का काफी सहयोग मिल रहा है जिसके चलते इसका कार्य युद्ध स्तर पर चला है।
Bite अचूदन प्रोजेक्ट मैनेजर डाबर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड


