जेईई मेन में करियर अकैडमी के 8 होनहारों का दबदबा 90% से अधिक परसेंटाइल लेकर चमकाया नाम


ब्यूरो सोलन, नाहन 12July 22
करियर अकैडमी नाहन के छात्रों ने जेईई मेन कि पहले चरण की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है | करियर अकादमी के 8 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक परसेंटाइल हासिल किए । अंश अग्रवाल (98.70), अनिरुद्ध (98.44), सोमेंद्रा (97.53), शिवांश (95.91), प्रियांशु (95.44), अक्षज (95.39), माधव (94.78) तथा प्रियांशु शर्मा ने (94.65) अंक हासिल किए। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात यह सभी विद्यार्थी JEE-Advance की परीक्षा के लिए पात्र बन चुके हैं | विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेडमी के सभी अध्यापकों, अपने अभिभावकों तथा अकादमी के श्रेष्ठ प्रबंधन को दिया है ।
कैरियर अकादमी के चेयरमैन एस एस राठी ने कहा कि यह संस्थान हमेशा ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए कृतसंकल्प रहा है संस्थान के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी तथा प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके भविष्य की उज्जवल कामना की है
Share the news