डरवाड़ पंचायत में कम्पनी द्वारा पुरानी जंग लगी पाइपों से दे डाले कनेक्शन

डरवाड़ पंचायत में कम्पनी द्वारा पुरानी जंग लगी पाइपों की तस्वीरें ..



जलशक्ति मंत्री के विधानसभा में ठेंगे पर रखे है ठेकेदारों ने क़ानून
किसान सभा ने की बड़ी पाइपलाईन और सिंचाई योजना की माँग
सरकाघाट :रितेश चौहान
हिमाचल किसान सभा डरवाड़ पँचायत कमेटी की बैठक प्रधान मेहर सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सूरत सिंह सकलानी, पृथी सिंह,कृष्ण देव, देवराज, लेख राज, रणवीर शास्त्री, बालकृष्ण,सुरेंद्र पाल, रत्तन शर्मा, सुरेश पठानिया, हेमराज गुलेरिया, बलबीर गुलेरिया, भाग सिंह सकलानी,कैप्टन महाजन सिंह, टेक सिंह सकलानी,अशोक कुमार मनोहरलाल,सागर चन्द, भूपेंद्र सिंह इत्यादि ने भाग लिया।सर्वप्रथम बैठक में सरकार द्धारा डरवाड़ में जलशक्ति विभाग का सेक्शन खोलने के फ़ैसले का स्वागत किया गया।इसके अलावा किसान सभा ने मांग की है कि विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत डरवाड़ और चतरैना गाँव में हर घर में नल कनेक्शन तो दे दिये हैं लेकिन मेन सप्लाई लाईन अभी पुरानी है जो छोटे साईज़ औऱ तीस साल पुरानी है।जलशक्ति विभाग ने पाइपलाइन डालने का ठेका कम्पनी को दिया है जिन्होंने अभी तक अधूरी पाईप विछाई है औऱ सभी कनेक्शन पुरानी लाईन से ही दिये गये हैं।किसान सभा ने मांग की है कि इन अधूरी पाईप लाईनों को जल्दी पूरा किया जाये और उनसे कनेक्शन दिए जाएं।इसके अलावा यह भी मांग की गई है कि चतरैना और भड्डडू के लिए बन रही सिंचाई योजना को जल्दी पूर्ण किया जाए और पानी की सप्लाई शुरू की जाये।किसान सभा ने डरवाड़ गांव के लिए भी सिंचाई योजना स्वीकृत करने की मांग की है और यह भी मांग की है कि गांव के दोनों तरफ़ जो नाले और खड्डे हैं उन पर चैक डैम बनाये जाएं और उनसे सिंचाई के लिए पानी मुहैया करवाया जाये।पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विभाग द्धारा जो भण्डारण टैंक यहां बनाया है उससे पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहता है जिसे संचालित करने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जायें तथा इसमें पानी का रिसाव भी होता है जो इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता में बरती गई लापरवाही को दर्शाता है।इसके अलावा उन्होंने डरवाड़ पंप हाऊस के लिए जाने के लिए फ़ुटब्रिज डालने की भी मांग की है।उन्होंने कहा कि छ्त्तरैना और भड्डडू गाँव की सिंचाई योजना का कार्य पिछले दस वर्षों से कछुआ चाल चल रहा है और अभी तक भी ये योजना अधूरी है जिसे जल्दी पूरा किया जाये।उन्होंने बताया कि सिंचाई योजना का डैम बनने से भड्डडू गांव के लिए आने जाने का रास्ता पानी में डूब गया है इसलिए वहां पर फुट ब्रिज बनाया जाए।
दीपक गर्ग
एसई जल शक्ति विभाग सर्कल धर्मपुर

अगर ऐसा हुआ होगा तो मामले की जाँच की जाएगी l ठेकेदार का टेंडर रद्द किया जाएगा l डरवाड़ पंचायत के लिए सिंचाई योजना की ड़ीपीआर बनाई जा रही है l
फ़ोटो
ड़रवाड़ पंचायत में आधी अधूरी और जंग लगी पड़ी पाइप लाईन

Share the news