डाबर इंडिया लिमिटेड इकाई बद्दी द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला ने किया शुभारम्भ .


खबर अभी अभी बद्दी ,सोलन
डाबर इंडिया लिमिटेड इकाई द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया इस वर्ष समारोह का विषय” मानवता के लिए योग” पर आधारित था. डाबर अपने संकल्प “हर घर का स्वास्थ्य और भलाई “के लिए प्रतिबंध है . और यह मानना है की योग और आयुर्वेद में कई समानताएं हैं और यह मिलकर जीवनशैली संबंधी बीमारियों की प्रभावी प्रबंधन में मदद करते हैं स्वास्थ्य और कल्याण का व्यक्ति की जीवन शैली से गहरा संबंध है .जीवनशैली लोगों के जीने का तरीका है .और इसका किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य या बीमारी की स्थिति पर बहुत प्रभाव पड़ता है. योग वह कड़ी हैं जो किसी व्यक्ति के मन और शरीर को जोड़ता है .और समुदाय और ब्रह्मांड की अधिक से अधिक भावना से जुड़े रहने में मदद करता हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला जी रहे उन्होने वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया तथा वहां पर उपस्थित लोगों को योग के जीवन में क्या फायदे हैं .योग व्यक्ति के लिए कितना महत्वपूर्ण है इस पर भी प्रकाश डाला मोहित चावला ने डाबर के इस प्रयास की सराहना की और उन्होंने कहा कि बीबीएन के अन्य उद्योगों को भी इस तरह से सीख लेनी चाहिए इस मौके पर डाबर इंडिया लिमिटेड की यूनिट हेड गुरमीत सिंह एवं एचआर हेड रितेश सिंह उपस्थित रहे।
Share the news