डीसी 11 की टीम ने प्रेस क्लब सोलन को हराया ..

डीसी इलेवन और प्रेस क्लब की टीम का सामूहिक चित्र
सोलन ब्यूरो
12 मार्च । डीसी इलेवन और प्रेस क्लब सोलन के बीच शनिवार मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। दुर्गा पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में खेले गए इस रोमांचक मैच में डीसी इलेवन ने प्रेस क्लब सोलन को 6 विकेट से मात दी।
डीसी इलेवन के कप्तान एसडीएम सोलन अजय कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। प्रेस क्लब की ओर से ओपनर विशाल वर्मा व अजय कौशिक की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की। शुरू के ओवर में धीमी पिच व बाद में सधी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत प्रेस क्लब की टीम निर्धारित 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई। इसमें विशाल वर्मा ने सर्वाधिक 48 रन का योगदान दिया, जबकि मनोज ने 36, अजय ने 6 व अनुराग ने 5 रन बनाए। डीसी इलेवन के गेंदबाज ओमकान्त ने एक विकेट लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। 118 रनों के पीछा करने उतरी डीसी इलेवन के दोनों ओपनर ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। प्रेस इलेवन की किसी हुई गेंदबाज़ी के बावजूद दोनों ने अपना-अपना छोर संभाले रखा। हालांकि बीच बीच में बल्लेबाज़ आउट होते गए जिससे मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया, लेकिन डीसी इलेवन के बल्लेबाजों ने रन बटोरते हुए 12 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया। टीम।के।लिए ओपनर दीपक ने 42, विकास सूद ने 22, गुरमीत नेगी ने 19, अजय यादव ने नाबाद 7 और दीपक ने नाबाद 12 रनों के योगदान दिया।
Share the news