डेढ़ दशक के कार्यकाल में सरकाघाट का किया रिकार्ड विकास : कर्नल

#सरकाघाट।
सरकाघाट के भाजपा विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने विकास को लेकर विपक्ष को खुले मंच से बहस करने की चुनौती दी है और कहा कि जो लोग कहते हैं कि विधायक ने 15 साल तक कुछ भी नहीं किया वह कोई एक काम तो बता दे जो आज तक नहीं हो पाया हो तो वह राजनीति छोड़ देंगे। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी डेढ़ दशक के कार्यकाल में सरकाघाट के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और बिना किसी भेदभाव के सड़क शिक्षा पानी बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर देकर जनता की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान किया है। कर्नल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र पर करोड़ों रुपयों का बजट प्रदान किया है । कोई भी पैसों की कमी नहीं है। विधायक प्राथमिकता बैठक में इस बार 6 सड़कें नाबार्ड से स्वीकृत करवाई है। ग्रामीण कनेक्टिविटी के लिए जहां भी जमीन मिली है वहां पर सड़कें निकाली है l इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सड़कों की दशा सुधारने लिए बजट मांगा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कांढ़ापतन और संधोल ब्यास दरिया से 4 पेयजल स्कीमें सरकाघाट के लिए मंजूर करवाई है। हटली क्षेत्र के लिए डैहर से पानी लिफ्ट किया जा रहा है। क्षेत्र के 35 हज़ार घरों में नल लगाया जा रहा है। पुरानी पाईपें चेंज की जा रही है। शिक्षा पर चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा में दो अटल आदर्श विद्यालय दो उत्कृष्ट विद्यालय क्षेत्र 4 आईटीआई खुलवाई है जबकि भद्रोता में पॉलिटेक्निकल कॉलेज खोला जा रहा है जिसके लिए टीम नें जगह भी सिलेक्ट भी कर ली है। इस कालेज के लिए लोगों ने 40 बीघा जमीन दान में दी है। बल्द्वाड़ा में फुटबॉल स्टेडियम , बैरा में कुश्ती स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। राजस्व पर चर्चा करते विधायक ने कहा कि ढलवाँण तहसील बना दी गई है जबकि इससे पहले लोगों को सरकाघाट बल्द्वाड़ा और भद्रवाड़ जाना पड़ता था।
स्वास्थ्य पर चर्चा करते विधायक ने कहा कि सरकाघाट और बल्द्वाड़ा अस्पताल के भव्य भवन बनाए जा रहे हैं। जमणी और बल्द्वाड़ा को 50 बिस्तरों का नागरिक अस्पताल अपग्रेड किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकाघाट क्षेत्र में बिजली की समस्या भाजपा ने दूर की है 132kv जाहु भांबला भाजपा की देन है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में छः 33 केवी कार्यरत है। बिजली की आंख मिचोली बंद हो गई है। कर्नल ने कहा की 4 वर्षों के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग द्वारा 6 पुलों का निर्माण किया है। बरसात में यातायात सुविधा जारी रहेगी l उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद से रिपीट करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रतन पाल ठाकुर मीडिया प्रभारी संजय ठाकुर मंडल भाजपा स्वास्थ्य सयोंजक कमलेश गुलेरिया पवन सकलानी आदि भी मौजूद थे।

Share the news