दीपक एग्रो इंडस्ट्रीज कालाघाट चोरी मामले में आरोपियों को 2 दिन और रिमांड मिला, सोमवार ,28 मार्च को राजगढ़ कोर्ट में किया जाएगा पेश

ब्यूरो सोलन /सिरमौर 25 मार्च 2022
दीपक एग्रो इंडस्ट्रीज कालाघाट चोरी मामले में एसएचओ पच्छाद बलदेव सिंह ने बताया की कर्मचारियों को आज राजगढ़ कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 2 दिन का रिमांड और दिया गया कर्मचारियों के नाम पवन कापटा, अपिल धीमान, मुकेश व अभिषेक राणा, दुकानदारो में विकास छोटू और एक आदमी फरार है जिसका नाम गोल्डी है उसके अलावा पुलिस ने कुछ जगहों पर छापेमारी भी की है और भी पुख्ता सुबूत मिले हैं तफ्तीश जारी है आरोपियों को 28 मार्च सोमवार को राजगढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा
Share the news