दुधारू पशु ग्रामीणों के लिए आजीविका का बेहतरीन साधन : वीरेन्द्र ठाकुर

#पालमपुर।
भाजपा नेता वीरेंद्र ठाकुर,भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान पालमपुर के प्रभारी अधिकारी डॉ गोरख मल व उप योजना अधिकारी डॉ बीरबल सिंह, स्थानीय प्रधान गुलशन, एवं जोगिंदर की उपस्थिति में भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान पालमपुर ने प्रयास संस्था के सहयोग से ग्राम पंचायत कोट में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों को दुधारू पशु दिए। इस दौरान लगभग 32 लाभार्थी परिवारों को पशु दिए गए। प्रत्येक परिवार को 4 बकरियां एवं 1 बकरा उपलब्ध करवाया गया। इन परिवारों को फ़ीड, मिनरल मिक्सचर, एवं 1 साल के लिए दवाईयों का वितरण भी संस्थान द्वारा निःशुल्क किया गया। इससे ग्रामीण परिवारों को अपनी आजीविका कमाने में सहयोग मिलेगा एवं बेहतर जीवन यापन करने की दिशा में भी आगे बढेंगे। वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि दुधारू पशु किसी भी क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए आजीविका का बेहतर साधन है। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने भी शिरकत करनी थी,लेकिन कुछ कारणों से उनका इस कार्यक्रम में आना संभव नहीं हो पाया।
इस अवसर पर प्रयास संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं उन्होंने ग्रामीणों को पशुओं की देखभाल एवं उनसे जुड़े अन्य बातों की जानकारी प्रदान की।

Share the news