गायक संजीव प्राशर के गाने “ज़िंदा है रहना” का पोस्टर हुआ लोंच
प्रदेश का प्रवेश कहे जाने वाले शहर परवाणू की साथ लगती टकसाल पंचायत के धगड़ गाँव के निवासी संजीव प्राशर का गीत “ज़िंदा है रहना” का पोस्टर कोटी स्थित बोलीवूड होटल में लोंच किया गया | गाने को संजीव प्राशर ने आवाज़ दी है | ज़िंदा है रहना गाने के पोस्टर का लोंच प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सहजल के द्वारा किया गया | इस अवसर पर डॉक्टर राजीव सहजल् नें गायक संजीव प्राशर के गीत को सराहा व उनको बधाई दी | डॉक्टर राजीव सहजल् ने संजीव प्राशर को युवाओं के लिए एक प्रेरणा बताया साथ ही उनके गायकी के क्षेत्र में और आगे बढ़ने की कामना की |
इस गाने में मुख्य भूमिका में मुंबई से आए सुनील भट्टी जो बॉलीवुड इंडस्ट्री मैं काफी समय से अच्छा नाम कमा चुके हैं, मॉडल पूजा जिन्होंने काफी टेलीफिल्म्स में पंजाबी सोंग्स में बहुत अच्छा काम किया है और उभरती हुई छोटी सी सितारा अन्वी कौशिक जिन्होंने पहले भी पंजाबी गानों में बहुत से रोल अदा किए हैं, पंजाब के सिंगर जी खान और रणवीर तथा अन्य पंजाबी कलाकारों के साथ भी इस नन्ही बच्ची ने काम किया है और डॉ प्रियंका रघुवंशी जिनका यह पहला गीत है | संजीव ने कहा गीत का नाम ज़िंदा है रहना जिसके लिरिक्स दिला ने लिखे हैं मिक्सिंग डैडी बिट्स और वीडियोग्राफी सीएम शर्मा ने की है इस गाने की शूटिंग परमाणु, कालका के आस पास के क्षेत्रों में व राणा हॉस्पिटल में हुई है |
गायक संजीव प्राशर ने अपने गायकी के सफर को साँझा करते हुए कहा की मैंने गायन क्षेत्र में संगीत की शिक्षा एस एल म्यूजिक अकैडमी कालका से प्राप्त की है जिस कारण आज मुझे बड़े स्तर पर गाने का अवसर मिल रहा है | संजीव नें कहा मेरे करियर को सफल बनाने में मेरे माता पिता व मित्रों का बहुत बड़ा सहयोग है |