#शिमला।
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम शिमला में वार्डों के पुनर्सीमांकन हेतु 17 फरवरी, 2022 को सायं 5 बजे तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई थी, जिसकी सुनवाई 19 फरवरी, 2022 को उपायुक्त कार्यालय शिमला के बचत भवन सभागार में वार्डवार रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि सुनवाई के लिए अलग से कोई भी नोटिस व सूचना नहीं दी जाएगी। सुनवाई के लिए वही लोग उपस्थित हो सकेंगे, जिन्होंने 17 फरवरी, 2022 सायं 5 बजे तक दावे व आपत्तियां उपायुक्त कार्यालय शिमला में दर्ज की है।