बद्दी की एसआईयू टीम कार से चरस की बड़ी खेप बरामद

बद्दी की एसआईयू टीम कार से चरस की बड़ी खेप बरामद
SOLAN ,March 11, 2022


शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी की एसआईयू टीम ने कार से चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। कार (उऌ 02अअ-3733) की तलाशी के दौरान 1 किलो 236 ग्राम चरस बरामद की है।

आरोपी साहिल (29) पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश सेक्टर 38 चंडीगढ़, देवल शर्मा(29) पुत्र प्रदीप शर्मा, निवासी अंबाला, हरिंदर कुमार (37) पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह निवासी मुजफ्फरनगर (यूपी), गगनदीप (26) सिंह पुत्र स्वर्गीय करनैल सिंह सेक्टर 38 चंडीगढ़, जितेंद्र सिंह (26) पुत्र स्वर्गीय पप्पू यादव (20) निवासी प्रीत कॉलोनी अंबाला के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।
Share the news