बिलासपुर पुलिस ने पंजाब के मोगा से उदघोषित अपराधी गिरफ्तार किया है।

बिलासपुर पुलिस ने पंजाब के मोगा से उदघोषित अपराधी गिरफ्तार किया है। मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस के पीओ सैल के हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल रविंद्र कुमार की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पीओ सैल टीम को सड़क हादसे में संलिप्त आरोपी के मोगा में होने की सूचना मिली। जिसके चलते पीओ सैल ने यहां पर दबिश दी। इस उदघोषित अपराधी को न्यायालय द्वारा गत वर्ष उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था। वर्ष 2010 को उक्त उदघोषित अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। वहीं, पुलिस ने मामले को आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया पुलिस ने पंजाब के मोगा से उदघोषित अपराधी को पकड़ा है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Share the news