आज दिनाक 18/07/2022 को भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा शहर में स्थानीय लोगों को आ रही समस्या को लेकर आज एम.सी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।
भारत की जनवादी नौजवान सभा का मानना है कि जब एम.सी के इलेक्शन हुए थे उस समय लोगो से यह वादा किया गया था कि जब हम जीतेंगे तो शहर के अंदर पानी और कूड़े के बिल माफ किए जाएंगे पर इस बात को बीते हुए 1 साल से ऊपर का समय हो गया है पर अभी भी लोगों से पानी और कूड़े के बिल लिए जा रहे हैं।
इसी के साथ साथ भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा यह मांग उठाई जाएगी की शहर के अंदर पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है जिसके चलते लोगों को रोड के आसपास गाड़ी पार्क करनी पड़ती है जिसके कारण पुलिस द्वारा उसका भारी-भरकम चालान काटा जाता है इससे लोग के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है इसलिए भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि शहर के अंदर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।
1.नगर निगम चुनाव के समय आम जनता से किए गए वादे के अनुसार पानी व कूड़े के बिल माफ किए जाएं।
2. शहर में पुलिस द्वारा आए दिन काटे जा रहे भारी भरकम चालान की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।
3. सार्वजनिक शौचालयों में सफाई व पानी की उचित व्यवस्था की जाए।
4. आम रास्तों में जगह-जगह खोदे गए गड्ढों व नालियों की जल्द मरम्मत की जाए।
5. शहर में चिल्ड्रन पार्कों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाए व इसके साथ-साथ इन पार्कों में युवाओं के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जाए।
6. शहर में युवाओं के लिए नगर निगम द्वारा जिम की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए।
7. लेबर चौक पर मजदूरों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
8. पुराना बस अड्डा पर आस पड़ोस से आने वाले लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जाए।
भारत की जनवादी नौजवान सभा यह आग्रह करते हैं कि समय रहते इन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए कार्य किए जाएं अन्यथा भारत की जनवादी नौजवान सभा को मजबूरन नगर निगम के खिलाफ जनता को लामबंद करते हुए आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा व इसकी जिम्मेवारी पूर्ण रूप से नगर निगम प्रशासन की होगी। इस मौके पर राकेश,संजय,अजय, संतोष,शिवानी,आर्यन,राघव, कृतिका, रिशु, वंशिका इत्यादि लोग शामिल रहे।
संयोजक
राकेश कुमार