मुझे राजनीति नहीं करने आती बल्कि सूबे में स्कूल, अस्पताल, सड़कें बनाने और बिजली, पानी और रोजगार देने आता है – केजरीवाल

मुझे राजनीति नहीं करने आती बल्कि सूबे में स्कूल, अस्पताल, सड़कें बनाने और बिजली, पानी और रोजगार देने आता है – केजरीवाल

 

एंकर- कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चम्बी ग्राउंड में पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंज केजरीवाल ने मंच संभालते ही अपनी तोप का मुंह प्रदेश में दशकों से चली आ रही रिबायती पार्टियों के खिलाफ खोलते हुये एक के बाद एक शब्दभेदी बाण चलाकर इस कदर सत्तासीन सरकार और विपक्ष में बैठी कांग्रेस पर चलाये कि सत्तासीन सरकार की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी त्वरित पलटवार भी करना पड़ा गया, दरअसल उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता कह रही है कि भाजपा और कांग्रेस को देख लिया। दोनों ने हिमाचल को लूटा लिया, अब आम आदमी पार्टी को एक मौका देना बनता है । उन्होंने पंडाल में बैठे लोगों से अपील की कि जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने सारी पार्टियों और नेताओं को उखाड़कर फेंक दिया और आम आदमी के हाथ में सरकार दे दी, ठीक उसी तरह से इस बार आप लोग भी आम आदमी के हाथ में हिमाचल की सत्ता सौंपों सिर्फ पांच साल के लिये फिर देखना अगली बार वोट मांगने मैं नहीं आउंगा बल्कि मेरे काम पर आप लोग मुझे खुद वोट देंगे…। केजरीवाल ने कहा कि मुझे राजनीति नहीं करने आती बल्कि सूबे में स्कूल, अस्पताल, सड़कें बनाने और बिजली, पानी और रोजगार देने आता है। अगर आपको राजनीति चाहिए, तो इनके पास चले जाना और विकास चाहिए तो मेरे पास आ जाना। आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल भाजपा को दिए। आपसे मैं केवल पांच साल मांग रहा हूं। अगली बार मेरा काम वोट मांगेगा। दिल्ली वालों से मैंने यही कहा था कि मैंने पांच साल काम किया है, तो मेरे को वोट देना और दिल्ली वालों ने मेरे को 70 में से 62 सीट दे दी। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आम आदमी से बुरी तरह से डरे हुए हैं और चुनाव जल्दी कराना चाहते हैं। लेकिन आप चिंता ना करें और सारे जने इकट्ठे हो जाओ। इस बार सत्ता आम आदमी के हाथ में आनी चाहिए।

Share the news