रविवार को हिमाचल मे कोरोना का ब्लास्ट 1076 लोग कोरोना पॉजिटिव,दो लोगों की मौत,624 लोग कोरोना को दी मात


By khabar Abhi Abhi -16,January

शिमला,: हिमाचल में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। रविवार को नाहन के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल, माकपा विधायक राकेश सिंघा और जोगिंद्रनगर सिविल अस्पताल के सीएमओ सहित प्रदेश में 1076 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा ऊना में कोरोना के एक्टिव केसों का ग्राफ एक हजार के ऊपर चला गया है। रविवार को 1076 कोरोना के नए केस आने से एक्टिव केस 11000 तक पहुंच गए हैं। आज 624 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं।

आज कोरोना से दो लोगों की मौत हुई हैं, जिसमें एक कांगड़ा का 63 साल का बुजुर्ग और एक शिमला का 16 साल का लड़का शामिल है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3874 तक पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव केसों की बात करें तो 11000 लोग कोरोना संक्रमित हैं। बिलासपुर में 561, सबसे ज्यादा कांगड़ा 2013, चंबा में 303, हमीरपुर में 1033, किन्नौर में 114, कुल्लू में 449, लाहुल-स्पीति में 22, मंडी में 1013, शिमला में 1612, सिरमौर में 1037, सोलन में 1751 और ऊना में 1092 एक्टिव केस है।#Khabar Abhi Abhi


Share the news