विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 31 जनवरी तक आवेदन आमन्त्रित

सोलन।

काॅस्मो फराईट्स लिमिटेड वीपीओ जाबली, सोलन में 26 पदों को भरने के लिए 31 जनवरी, 2022 तक आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने आज यहां दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीटेक इलैक्ट्राॅन्क्सि, एमबीए मार्केटिंग, बीटेक, मैकेनिकल मशीनिस्ट तथा फिटर निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय सोलन के ईमेल पते  ypsolan@gmail.comdeo-sol-hp@nic.in  पर अपना बायोडाटा प्रेषित कर सकते हैं।

Share the news