सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए धर्मशाला में बनाए गए तीन केंद्र 5 जून को जिला मुख्यालय धर्मशाला में 825 अभ्यर्थी देगें परीक्षा

एंकर रीड : इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 5 जून को धर्मशाला में भी पहली बार आयोजित की जाएगी। डीसी कांगड़ा ने कहा कि यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है और पहली दफा धर्मशाला के अंदर भी इस परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 825 अभ्यर्थियों द्वारा धर्मशाला को अपने परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है।
उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि आयोग द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के लिए धर्मशाला केन्द्र पर 825 उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेंगे। डीसी कांगड़ा ने कहा कि परीक्षा के लिए तीन केन्द्र जोकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाव (छात्र) धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) धर्मशाला तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में बनाए गए हैं।
डॉक्टर निपुण जिंदल ने कहा कि परीक्षा को लेकर वेन्यू सुपरवाइजर, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम के साथ बैठक का आयोजन किया है और इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पहली मर्तबा हो रही यूपीएससी की परीक्षा के सफल संचालन के लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं, ताकि आगे भी हर वर्ष यूपीएससी इस सेंटर को नियमित करें और जिला कांगड़ा सहित आसपास के तमाम क्षेत्रों के विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें।

Share the news