#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 सितंबर 2024
सुबाथू में 10 सितम्बर से आरंभ हो रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय ऐतिहासिक एवं पारंपरिक श्री गुगगामाड़ी मेले के दौरान हर वर्ष की भांति गुगगामाड़ी मेला कमेटी की ओर से 5 सितंबर से 9 सितंबर तक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।इस अवसर पर मेला कमेटी के सदस्य संदीप गुप्ता व मनीष शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 250 टीमें भाग ले रही हैं।
उन्होंनें बताया कि विजयी टीम को मेला कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और युवा नशे से भी दूर रहते हैं। इस प्रतियोगिता में आसपास के इलाकों सहित सोलन व शिमला की टीमें भाग ले रही हैं।