जिला सोलन के सुबाथू से कुनिहार मार्ग पर गंभरपूल में पुल से टैंकर गिरा से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह
टेंकर धर्मपुर से कुनिहार की तरफ जा रहा था और टैंकर में काला तेल था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा कुछ देर पहले ही हुआ है जिसमे गम्भर पुल में पुल पर से एक टैंकर नंबर HR 67 B 2233 अनियंत्रित होकर नीचे गंभरनदी में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुँच गई है और आगामी कार्रवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि इस पुल के आसपास के क्षेत्र को ब्लेक स्पॉट घोषित किया गया है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गए है आये दिन यहाँ पर हादसे होते रहते है और वाहन चालकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। पिछले माह भी इसी स्थान पर दुर्घटना हुई थी जिसमे भाई बहन की मौत हो गई थी।
कसौली अभय