

JULY 10, 2022 ,सोलन
BY खबर अभी-अभी क्राइम संवाददाता
सोलन, 10 जुलाई : शहर में एक व्यक्ति द्वारा खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है, व मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बीचों-बीच स्थित चिल्ड्रन पार्क के टॉयलेट में जाकर व्यक्ति ने खुद को आग लगा दी। जैसे ही लोगों ने वहां धुंआ उठते देखा तो तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी। आग में झुलसने से व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की। साथ ही शव की शिनाख्त भी नहीं हुई हैं। एसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


