खबरअभीअभी |(ब्यूरो) शिमला, 19 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में आज बैठक बचत भवन मैं आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की।उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि आकर्षक मार्च पास्ट के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत तथा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस के जवान आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत करेंगे वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं स्किट भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, उपमण्डलाधिकारी शहरी भानू गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।