

प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने भोटा रेस्ट हाउस पहुंच कर शहीद अंकेश को नमन किया। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर व्यबस्थ्या सुचारू रहे। इस दौरान भोटा में गर्ग ने शहीद अंकेश की पार्थिव देह साथ आये सेना के जवानों से बात की। गर्ग ने कहा कि शहीद अंकेश का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यामन्त्री जयराम ठाकुर ने शहीद के नमन पर दुख जताया है। और शहीद के परिजनों के साथ सम्बेदना व्यक्त की है।
उधर शहीद अंकेश के घर पर पार्थिव देह आने का इंतजार है, सैंकड़ों लोग दिन भर आते रहे। इस दुख की घड़ी में हर वर्ग के लोग यहां पहुंच रहे हैं। शहीद के पिता बांचा राम के अनुशार। बेटे की अंतिम बिदाई समारोह जैसे बनाएंगे ताकि युवा पीढ़ी सेना में जाने के लिए प्रेरित हो।


