पानी की किल्लत से गांव के लोग परेशान
पिछले 10 दिनों से बिना पानी के कर रहे है गुजारा
कर्मचारी पानी की समस्या को कर रहे है अनदेखा
जलशक्ति विभाग से लगाई गुहार
गर्मियां शुरू होते ही नूरपुर उपमंडल में पानी की किल्लत से लोग परेशान होने लगे हैं। उपमंडल की हड़ल पंचायत के कपाड़ी गांव के लोग पिछले 10 दिनों से बिना पानी के गुजारा कर रहे हैं। विभाग के कर्मचारियों को गांव के लोगों ने शिकायत भी सौंपी लेकिन कर्मचारी इन्हें सामान ना होने की बात कह कर समस्या को अनदेखा कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से वैसे ही घर से निकल नही सकते ऊपर से बिना पानी के इन्हें और मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
कपाड़ी गांव के रणजीत सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिनों से उनके गांव में पानी नही आ रहा है। इनका कहना है कि विभाग के कर्मचारी को समस्या के बारे में बताया लेकिन वो भी उनकी कोई बात नही सुन रहे। इन्होंने बताया कि गांव में 70-80 के करीब लोग हैं जो एक ही बावड़ी से पानी भरते हैं और ऐसे में इनके हिस्से सिर्फ एक ही बाल्टी पानी की आती है।
गांव की रहने वाली सपना ने बताया कि बिना पानी के उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके छोटे छोटे बच्चे हैं जिन्हें पीने के लिए पानी भी मुश्किल से मिल रहा है। इनका कहना है कि पिछले 10 दिनों से ये समस्या आ रही है लेकिन कोई भी कर्मचारी इसकी सुद्ध नही ले रहा।
-ग्रामीण रमन सिंह का भी यही कहना था कि गांव में पानी की आपूर्ति न होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस बावड़ी से लोग इस समय पानी भर रहे हैं वो भी सूखने की कगार पर है ऐसे में बिना पानी के लोग कैसे गुजर बसर करेंगे। ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जल्द गांव में पानी की आपूर्ति बहाल की जाए।
वही जब एसडीओ जलशक्ति विभाग नूरपुर देवेंद्र राणा से फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि गांव में पाइप डाल दी गई है और जल्द ही गांव वालों की पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा।
धर्मशाला नृपजीत निप्पी #khabarabhiabhi #BBN #Dharmshala