By खबर अभी अभी – January 24, 2022
शिमला, ब्यूरो :कोरोना से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने बंदिशें एक माह के अंत तक यानी 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य की उच्चस्तरीय समिति ने सभी जिलों के डीसी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इन निर्देशों के अनुसार इन दोनों समारोहों में खुले में क्षमता के 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकेंगे और निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ये सभी बंदिशें 31 जनवरी तक लागू रहेंगी। इसके साथ ही शिक्षण संस्थान भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। इन में ऑनलाइन पढ़ाई होती रहेगी।
सरकारी कार्यालय में 50 फीसदी कर्मचारी सप्ताह में 5 दिन आएंगे। पहले की तरह शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। शादी और अन्य समाजिक और धार्मिक, राजनीतिक, खेल, शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में इंडोर में क्षमता का पचास फीसदी अथवा अधिकतम 100 और खुले में 300 लोग ही शामिल हो सकेंगे। दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित रहेगा। इस संबंध में संबंधित जिलों के डीसी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने भीड़ को कम करने के लिए दुकानों के खुलने और बंद होने को लेकर समय निर्धारित करेंगे।