

लायन्स क्लब के निवर्तमान रीजन चेयरपर्सन लायन कमल विग अब तक स्वयं 74 बार रक्तदान कर चुके हैं। तथा कई जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने में भी हमेशा तत्पर रहे हैं। जिसके लिए विगत दिनों Himachal pardesh state blood transfusion council, Solan and District. Aids control society, Solan (blood bank) के तत्वावधान में सी एम ओ सोलन डा० राजन उप्पल, हाल ही में नालागढ़ स्थानांतरित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी एवं ब्लड बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रक्त को कुदरत द्वारा बिना मूल्य प्राप्त अमृत समान समझने वाले कमल का कहना है कि कुदरत द्वारा यह अमूल्य देन यदि कभी किसी भी व्यक्ति की जरुरत जब बनती है तो उसका मूल्य उस समय उसे ही मालूम होता है। कमल विग प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति से लगातार रक्तदान की अपील भी करते हैं। ताकि जाने अंजाने ही सही किसी की जरुरत पूरा कर सहयोग की भावना पैदा हो।


