
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
26 अगस्त 2024
जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 328 चालान किए जाकर 51,500/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया ।
जिसमें Drunken Driving = 11, Rash & Negligent Driving = 03, Over Speeding = 126, Without DL = 07, Using mobile while driving= 03, Without Helmet= 89, Without Seat Belt= 06 तथा अन्य में 83 चालान किए गए।
इसके अतिरिक्त धूम्रपान निषेध अधिनियम में 45 चालना किये जाकर 4,600/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया।


