
#खबर अभी अभी मुंबई ब्यूरो*
14 जुलाई 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत दी थी। अंबानी के घर के इस ग्रैंड शादी में पानी की तरह पैसा उड़ाया गया। वेडिंग में आए मेहमानों की मेहमान नवाजी में अंबानी फैमली ने कोई कमी नहीं छोड़ी। अनंत अंबानी के शादी में उनके लगभग 25 करीबी दोस्त लोग भी आए थे। शादी में आए करीबी दोस्तों को अनंत अंबानी ने करोड़ों का गिफ्ट दिया।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में उनके कई करीबी दोस्त लोग आए थे। इनमें से अनंत अंबानी के खास दोस्तों में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त शामिल थे। इन खास लोगों को अनंत अंबानी ने करोड़ो के गिफ्ट्स दिए जिसकी काफी चर्चा हो रही है। अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तों को 18 कैरेट गोल्ड से तैयार की गई, ऑडेमार्स पिगुएट ब्रांड की रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर प्रीमियर वॉचके लिमिटेड एडिशन की इस घड़ी तोहफे में दी है। हर एक घड़ी की कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है। सभी ग्रूम स्क्वॉड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी वॉच फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में रणवीर सिंह इस घड़ी को अपने हाथ में पहने हुए पोज देते दिख रहे हैं।


