अल्पाइन पब्लिक विद्यालय की अवंतिका ने राष्ट्रीय स्तर में प्रवेश पाकर मचाई धूम





विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई जब जाते वर्ष में राष्ट्रीय स्तर में ‘ चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस’ प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा मेडिकल की छात्रा ‘अवंतिका ‘ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता जीतकर राष्ट्रीय स्तर में प्रवेश पाया । विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रेम जोशी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ‘चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस’ में ‘सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘के तहत वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में अवंतिका ने 48 विद्यार्थियों में से प्रथम 4 में आकर राष्ट्रीय स्तर के लिए अल्पाइन पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया । उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों और अवन्तिका को इस सराहनीय कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय स्तर पर भी इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए प्रेरित किया।

Share the news