
आईटीआई कसौली में लगा रोजगार मेला।
एंकर– आज दिनाक 1–06–2022 को श्रम और रोज़गार विभाग की ओर से गवर्नमेंट आईटीआई कसौली में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे सोलन जिले के जाबली, परवाणु, ब्रोटीवाला, बद्दी धर्मपुर की आठ कंपनियों
( मैसर्ज़ कोसमो फैराईटस प्राईवेट लिमिटेड, मैसजऱ् शिवालिक एग्रो प्रोडक्टस प्राईवेट लिमिटेड परवाणु, मैसजऱ् शिवाथेने लिनोपैक परवाणु, मैसजऱ् मिलीनियम इलैक्टॉनिक परवाणू, आर.एस पॉलीमर्ज परवाणु, मैसजऱ् ग्रराईडवेल नोरटन लिमिटेड, बरोटीवाला तथा मैसजऱ् माईक्रोटेक बालाजी पॉवरट्रानिकस प्राईवेट लिमिटेड परवाणु ने हिस्सा लिया ।जिसमे 70 छात्र और छात्राओ ने कंपनी इंटरव्यू में हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल govt आईटीआई कसौली श्री सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि विभीन कंपनी में 33 यूवाओ का चयन किया गया । चयनित यूवाओ को कंपनी 10500 से 12000 तक वेतन देगी v इस मेले की सफलता को देख ते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे ।
इस रोजगार मेले में आईटीआई प्रिंसिपल के साथ श्री मुनिलाल , हरी कृष्ण अत्री , पूर्व v रिटायर्ड एचसीएम पूर्णिमा शर्मा के साथ संस्थान के शिक्षक मौजूद रहे।
कसौली दिशांत शर्मा


