सोलन व्यूरो …कुठाड़ पहुंचे पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला को वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुलदीप राठौड़ व मुकेश अग्निहोत्री अच्छा काम कर रहे है। ये ऐसा चेहरे है जिनके नाम पर 2022 का चुनाव भी लड़ा जाएगा। वीरभद्र सिंह ने राजीव शुक्ला को कहा कि वो पूरी तरह स्वस्थ है व अगले चुनावों में सभी विधानसभा की सीट पर प्रचार भी करेंगे।
दिल्ली से बाई एयर व आगे चंडीगढ़ से बाय रोड कुठाड़ पहुंचे हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने वीरभद्र सिंह से मुलाकात की व उनका हाल चाल पूछा। उनके साथ कई और नेता निनमे राजेन्द्र राणा व कुलदीप राठौड़ भी मौजूद थे। काफी देर बातचीत चली व उसमे बात निकलकर सामने आई कि वीरभद्र सिंह एक बार फिर बड़ा चेहरा बनकर आगे आएंगे।
राजेन्द्र ठाकुर भी मौके पर रहे व शिमला के कई नेता भी वहीं रहे। दीगर की बात है कि एक एक करके सभी नेता वीरभद्र सिंह के पास जा रहे है व उनकी महता को पहचान रहे है।
कल कसौली के रामाडा होटल में कांग्रेस के सभी दिग्गज पार्टी की मीटिंग में भाग लेंगे। जिसमे बाली, कल सभी बड़े नेता भाग लेंगे।