

समाज में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा :- इनरव्हील मिड टाउन प्रधान मोनिका बंसल
खबर अभी अभी सोलन 01जुलाई ,22
डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब मिडटाउन सोलन ने शहर के जोनल अस्पताल में डॉक्टरों को सम्मानित किया

इस अवसर पर डॉ मुक्ता रस्तोगी ने इनरव्हील मिड टाऊन क्लब सोलन का धन्यवाद किया और बताया कि डॉक्टर डे. एक गौरव का दिन.है समाज में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा मिला हैं। इस दर्जे की अहमियत हर डॉक्टर समझें। बेहतर से बेहतर सेवा मरीजों को दें, ताकि वे आपके अस्पताल से स्वस्थ होकर निकले।कलब का समय समय पर जोनल हॉस्पिटल को इनरव्हील मिड टाऊन क्लब सोलन का साथ मिलता रहता है
इसी के साथ इनरव्हील सोलन मिडटाउन ने सिए डे भी मनाया इस दौरान ये कमल यादव को शॉल मैट्रो और इनर वहिल डायरी देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की प्रधान मोनिका बंसल ,सचिव अंजू पुवयाल ,शैली पाहुजा ,रेनू शर्मा ,उषा ठाकुर ,ज्योति आनंद ,अलका वर्मा ,मोहिनी गुप्ता ,नीलम ठाकुर,अनीता,दीपा सोनी मौजूद रही.


