इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के दौरान तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को 20 जुलाई, 2022 से एक सप्ताह तक एम.सी. हॉल, सोलन में दोहपर का भोजन तथा चाय आदि परोसने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैै। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी सोलन ने दी।

खबर अभी अभी|क्रमांक 631/2022 सोलन दिनांक 13.07.2022,

निविदाएं आमंत्रित

इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के दौरान तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को 20 जुलाई, 2022 से एक सप्ताह तक एम.सी. हॉल, सोलन में दोहपर का भोजन तथा चाय आदि परोसने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैै। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी सोलन ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त ई.वी.एम की प्रथम स्तरीय जांच की पूर्ण वीडियोग्राफी की जानी है, टेंट, टेबल व कुर्सी के लिए तथा ई.वी.एम मशीनो की प्रथम स्तरीय जांच के लिए एम.सी. होल, सोलन में सी.सी.टी.वी. कैमरा भी स्थापित किए जाने है, लाईव वेब कास्टिंग कराई जानी है जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी-अपनी निविदाएं बन्द लिफाफे में 15 जुलाई, 2022 को प्रातः 11.00 बजे तक ज़िला निर्वाचन कार्यालय, सोलन में तहसीलदार (निर्वाचन) को प्रस्तुत करें जिसमें विवरण सहित दर दर्शाई गई हो। सभी प्राप्त निविदाएं इसी दिन 03.00 बजे दोपहर बाद खोली जाएंगी।
अधिक जानकारी के लिए ज़िला निर्वाचन कार्यालय सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-223792 पर सम्पर्क करें।

 

 

Share the news