

कंपनियों में पाई गई अनियमितताएं
मंत्री के सामने प्रदूषण बोर्ड के कर्मियों ने लिए पानी व हवा के सैंपल
अधिकांश कंपनियो में प्रदूषण बोर्ड के उपकरण बंद पाए गए
नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Bureau Chief Shimla 18 अप्रैल 22
Shimla,Solan। उद्योगमंत्री विक्रम ठाकुर ने बद्दी के चार उद्योगों में औचक निरीक्षण किया और इन कंपनियों को रिकार्ड चेक किया। अधिकांश कंपनियों में प्रदूषण बोर्ड की ओर से लगाए गए उपकरण बंद पाए गए। कामगारों को डबल ओवर टाईम का पैसा सिंगल ही मिल रहा है। कुछ कंपनियों में 70 फीसदी हिमाचली नहीं पाए गए। पीएफ व ओवर टाईम देने में अभी अनियमितताएं पाए गई। दोषियों के खिलाफ उचित करने का बात कही है।
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने सोमवार को सांय बद्दी की इनोवा केपटेप, श्री राम हेल्थ केयर, हेट्रो व स्कॉटएडिल कंपनी में औचक निरीक्षण किया। इस दौरा उद्योग मंत्री ने इन कंपनियों को रिकार्ड चेक किया। कंपनी मेंं ठेकेदार के पास काम करने वाले कामगारों का रिकार्ड चेक किया। कपनियां में हिमाचल लोगों की क्या पोजिशन है। सभी कामगारों को ईएसआई व पीएफ कटता या नहीं, कामगारों को न्यूयनतम वेतन मिलता है या नहीं समेत सभी चीजों का बारिकी से जंाच की गई।
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि जिन कंपनियो में श्रम कानूनों की अनदखी हो रही है वहां पर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के सैंपल इन कंपनियों ने पानी व हवा के सैंपल भी लिए है। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जो कंपनियों ने नियमों की अनदेखी कर रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वहीं जो कंपनियां अच्छा कार्य कर रही है उसे प्रोत्साहित भी किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ प्रदूषण बोर्ड से सदस्य सचिव राजेश भारद्वाज, उद्योग विभाग के उपनिदेशक संजय कंवर, श्रम अधिकारी मनीष करोल, प्रदूषण बोर्ड के जेई पवन चौहान उपस्थित रहे।


