
By,khabar Abhi Abhi
सोलन मे आज कोरोना के काफी मामले सामने आए है। जानकारी के मुताबिक डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी भी कोरोना पॉज़िटिव आई है। करीब 50 से अधिक लोग समाचार लिखे जाने तक कोरोना पॉज़िटिव हो चुके है। फिलहाल अभी भी टेस्ट चले हुए है। डीसी सोलन का RTPCR टेस्ट किया गया था जिसे कसौली भेजा गया था वहाँ उनकी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है।
हालांकि उन्होने कई दिन से अपने आपको होम आइसोलेशन मे रखा हुआ है।


