
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने देहरा के हरिपुर में क्रिकेट सब सेंटर हरिपुर-गुलेर के लिए युवा खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जिसमे क्षेत्र के सेंकडो युवाओं ने हिस्सा लिया. दरसल एचपीसीए ने अनुराग ठाकुर के मिशन 70 के तहत हिमाचल में अलग अलग क्षेत्रों में सब सेंटर बनाए है जिसके माध्यम से एचपीसीए युवा क्रिकेटरों को तराश रहा है. हरिपुर में यह ट्रायल पूर्व क्रिकेटर अशीम अग्रवाल की अध्यक्षता में एचपीसीए द्वारा बनाई गई कमेटी ने लिए. सब सेंटर के शुभारंभ पर उपस्थित डॉ सुकृत सागर ने कहा कि युवा क्रिकेटरों के लिए इस तरह के प्रयास हमारे लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की शानदार पहल है अनुराग ठाकुर हमेशा युवाओँ को खेल से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहे है फिर बात चाहे सांसद खेल महाकुम्भ हो या एचपीसीए के मिशन-70 की. डॉ सुकृत ने कहा कि अनुराग ठाकुर के इन प्रयासों से गांवों में छुपी हुई युवा प्रतिभाओं को अगले स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा तो दूसरी और युवा नशे से भी दूर रहेंगे तथा शारीरिक व मानसिक रूप से भी स्वस्थ होंगे. हरिपुर- गुलेर क्रिकेट सब सेंटर के शुभारंभ के लिए डॉ सुकृत सागर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण धूमल व पूर्व मंत्री रविंदर सिंह रवि का क्षेत्र के युवाओँ व जनता की तरफ से धन्यबाद किया. शुभारम्भ व ट्रायल के बाद एचपीसीए समिति अध्यक्ष व पूर्व क्रिकेटर अशीम अग्रवाल ने बताया कि कुल 80-90 युवाओँ ने आज ट्रायल दिया है जिसमे सलेक्ट हुए युवाओं की सूची एक दो दिन में जारी कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि यह एचपीसीए के मानकों पर एक सफल ट्रायल रहा है


