एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश की रा’यस्तरीय बैठक का आयोजन विश्राम गृह नालागढ़ में प्रदेशाध्यक्ष गुरदेव सिंह चंदेल की अध्यक्षता किया गया इस बैठक में रा’य में जेबीटी के रिक्त पदों को भरने बारे एक सूत्रीय मांगपत्र तैयार कर एसडीएम नालागढ के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुरदेव चंदेल ने कहा कि रा’य जेबीटी अध्यापकों के 3 हजार से अधिक पद रिक्त है जिसमे जिला सोलन में भी जेबीटी के 300 पद खाली पड़े है। स्कूलों में अध्यापक न होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। कोरोना के चलते पहले ही स्कूल बंद रहे है अब स्कूल खुल गए लेकिन प्रदेश में दर्जनों स्कूल प्रतिनियुक्ति पर चल रहे है। उन्हंोंने सरकार से मांग की है कि शीघ्र ही यह पद भरे जाएं तथा पद भरने के लिए कांउसलिंग पिछले वर्ष फरवरी माह में हो चुकी है और अभी तक उसका परिणाम नहीं निकाला है। जल्द ही इसका परिणाम निकाल कर प्रशिक्षित अध्यापक को स्कूल में तैनात किया जाए।
बाद में सभी पदाधिकारी एसडीएम नालागढ से मिले और उनके माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह, उपाध्यक्ष विश्व देव मेहता, कोषाध्यक्ष अकबर खान, जिला सचिव सुरेश कुमार, रवि, किरण ठाकुर, ’योति ठाकुर, रीना ठाकुर, ममता मेहता, कल्पना लंाबा, गणेश वती उपस्थित रहे।