घुमारवीं क्षेत्र के तहत आने बाली कुठेड़ा पंचायत में जय बाबा नहार सिंह युबक क्लब की तरफ राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा के मैदान में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में मुख्यतथि के रूप में समजसेबी सुनील कुमार ने शिकरत की सुनील कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की क्रिकेट अनश्चित्तिा का खेल है। खेल में हार-जीत लगा रहता है। खिलाड़ियों को ईमानदारी से खेल खेलना चाहिए, तभी जीवन में सफल हो पाएंगे। कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए बल्कि खेल के बाद हार के कारण का मंथन कर गलती से सीख लेनी चाहिए। खेल को खेल भावना से खेलें, ताकि खेल का असली मजा मिल सके। वर्तमान में पढ़ाई के साथ-साथ खेल महत्वपूर्ण हो गया है। जो अच्छे खिलाड़ी होते हैं, उन्हें देश में सम्मान दिया जाता है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी मुख्यतःथि ने कहा कि बो एक बिल्डर है और चंडीगढ़ में रहते है उन्होंने कहा कि बो अपनी लीला ऑर्चर्ड बिल्डर चंडीगढ़ की तरफ से बेस्ट प्लेर बेस्ट बॉलर ओर बेस्ट फील्डर को पूरी किट प्रदान करने की घोषणा भी की
आयोजक कर्ता जय बाबा नहार सिंह युबक मंडल प्रधान विशाल कटोच ने बताया कि टूर्नामेंट में करीव 20 टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक मैच दस ओवर का खेला जा रहा है। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान आज पहला मैच
ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर नर्धिारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए।