
खुशियां कुछ खट्टे मीठे पलों को दोस्तों के साथ संजोने का नाम है।
इन्हीं पलों को संजोने के माध्यम से आयशर स्कूल ने बच्चों के लिए मनोरंजक संध्याकालीन कैंप का आयोजन किया । जिसमें बच्चों ने बहुत सारी गतिविधियों का आनंद उठाया । इनमें मुख्य डांस सेशन, खजाने की खोज तथा ओर भी बहुत सारे खेल शामिल रहे। टेलिस्कोप के माध्यम से आकाश को देखना एवं फिल्मांकन का बच्चों ने विशेष आनंद उठाया । बच्चे विभिन्न पोशाकों में तैयार होकर इस सुनहरी शाम का आनंद उठाने के लिए एकत्रित हुए ।
बाद में उन्होंने शानदार डिनर का आनंद लिया और सुबह उन्हें खूबसूरत पहाड़ों की वादियों में ट्रैकिंग के लिए ले जाया गया । अंत में कैंप का समापन शानदार नाश्ते और बहुत सारी खुशियों के साथ किया गया ।
प्रधानाचार्य श्री दीपक सिंगी जी ने बच्चों को आरामदायक एवं खुशनुमा छुट्टियों की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह उनके दिमाग को तरह तरोताजा करने का एक प्रयास है, साथ ही उन्होंने सभी स्टाफ मेंबर्स को भी बधाई दी । अंत में सभी छात्र खुशी-खुशी गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए कैंप से विदा हुए।


