जिला बिलासपुर के एस. पी बिलासपुर एस.आर राणा ने थाना क्षेत्र घुमारवीं और भराड़ी के पंचयात प्रतिनिधियों से घुमारवीं निजी होटल में संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

जिला बिलासपुर के एस. पी बिलासपुर एस.आर राणा ने थाना क्षेत्र घुमारवीं और भराड़ी के पंचयात प्रतिनिधियों से घुमारवीं निजी होटल में संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
एस. पी बिलासपुर ने सभी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को आपसी तालमेल व भाईचारे और कानून व्यवस्था के साथ गांवों के विकास व हित के लिए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें तालमेल के साथ कार्य करें व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का भी सहयोग करें । उन्होंने कहा कि पुलिस लोगो के बीच की कड़ी जन प्रतिनिधि है और कहीं पर कोई गलत या कानून के विरुद्ध काम हो रहा हो तो वे पुलिस को सूचित करना उनका नैतिक दायित्व समझे । इसके अलावा उन्होंने गांव स्तर पर शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने को कहा । उन्होंने कहा कि अगर वे सही होंगे और ईमानदारी से कार्य करेंगे तो किसी से डरने की जरूरत नहीं है । पूरी टीम सहयोग करके गांव का विकास करने का लक्ष्य निर्धारित करें । उन्होंने कहा कि शहरों के मुकाबले गाँव मे क्राइम ज्यादा बढ़े है, उन्होंने प्रतिनिधियों को इस बारे में सहयोग करने को कहा।
साथ ही उन्होंने कहा कि नशा बेचने और खरीदने वालों पर पँचायत प्रतिनिधि कोई भी सहयोग ऐसे लोगो का न करें, और साथ ही इनकी सूचना तुंरत पुलिस को दे,और अगर कोई पुलिस अधिकारी इस पर कार्य नही करता है, तो तुरंत इसकी सूचना मुझे दे मेरे दौरा आधी रात को भी कारवाही अमल में लाऊंगा ।
इस मौके पर डी. एस. पी घुमारवीं अनिल ठाकुर,थाना प्रभारी घुमारवीं रजनीश ठाकुर, थाना प्रभारी भराड़ी दलीप चन्द और सभी पंचायतों के प्रतिनिधि,महिला मंडल मौजूद रहे।

Share the news