
खबर अभी अभी समाचार पत्र व चैनल बीबीएन के ब्यूरो प्रभारी आदित्य चड्डा के चाचा , राजेंद्र चड्डा जी ( चड्डा इलेक्ट्रिकल)सोलन के निधन का समाचार बहूत दुखद भरा हैं ! इस दु:खद घड़ी में खबर अभी अभी उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा हैं भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे कल रविवार को सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार सोलन के चंबाघाट शिव धाम में किया जाएगा 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


