नए शैक्षणिक स्तर में स्वारघाट के लिए डिग्री कॉलेज खुलेगा यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नयना देवी में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कही ! इससे पहले जयराम ठाकुर ने माता श्री नयना देवी दर्शन किए तथा सुख समृद्धि की कामना की जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंदिर में पहुंचे संयोगवश उस समय मंदिर में माताजी की मध्यान्ह आरती हो रही थी मुख्यमंत्री ने आरती का सुंदर दृश्य देखा एवं उसके बाद पूजा अर्चना की माता के पुजारी एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को माता जी की प्रतिमा देखकर तथा चुनरी देकर उन्हे सम्मानित किया ! इस मौके पर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे
इससे बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वारघाट सब डिवीजन पीने के पानी की स्कीमों के लिए जो लगभग 67 करोड़ रुपये का शिलान्यास किया यहीं से उन्होने स्वाहण भाखड़ा माकड़ी स्कीम के संवर्धन के लिए लगभग ₹15 करोड़ रुपये की भी आधारशिला रक्खी ! लेहड़ी तरसूह पंचायतों के लिए पीने के पानी की स्कीमों का 4:30 करोड़ रुपए का उद्घाटन लोक निर्माण विभाग की दो प्रमुख सड़कों तरसूह से समतेहन तक जो लगभग 4:30 करोड़ से बनी है उसके साथ ही गुरु का लाहौर से दबट मजारी की सड़क का अपग्रेडेशन हुआ है इन सड़कों का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री नयना देवी से नयना देवी में विकलांगों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6:30 करोड़ की लिफ्ट का निर्माण तथा एक गिलास ब्रिज जिस पर साढ़े पाँच करोड़ खर्च होंगे उसकी आधारशीला रखी साथ में ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले बस स्टैंड पर अराईवल हाल तथा मंदिर के पास रैन शेल्टर एवं व्यू पॉइंट जिस पर लगभग 34 लाखकी लागत से बनेगा उसका शिलान्यास किया ऑडियो वीडियो कल्चरल सिस्टम पर डेढ़ करोड तथा 40 लाख का फ़ाइर हयड्रेंट का भी शिलान्यास किया इस प्रकार कुल मिलाकर 115 करोड रुपए की परियोजना का मुख्यमंत्री आधारशीला तथा उदघाटन किया
जनसभा में उमड़े भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा
हमने बदला बदली की राजनीति को बदल दिया है वर्तमान सरकार ने अपने साठे 4 साल के कार्यकाल के दौरान बदले की भावना से कोई भी कार्य नहीं किया है उन्होंने कहा कि हमने हमने बदला बदली की संस्कृति पर पूर्णतया विराम लगाया जिसका परिणाम यह हुआ कि किसी भी नेता को कोर्ट में पेशिया नहीं भूगतनी पड़ी हमने बदले की भावना से कार्य करने की राजनीति को बंद कर दिया है अपने विरोधियों पर वार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नौजवान नेता जिनके बुजुर्ग काफी समय तक सत्ता में रहे वह आजकल ज्ञान बांट रहे हैं जबकि उन्हें थोड़ा सा ज्ञान स्वयं भी अर्जित करना चाहिए जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार के सां ढे4 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनकी सरकार ने अनेकों जन हितेषी कार्य किए हैं परंतु बीच में करो ना कॉल के दौरान चुनौतीपूर्ण समय भी आया परंतु देव भूमि हिमाचल मैं देवी देवताओं की कृपा से इस पर काबू पाने में सफलता अर्जित की है जिसके फलस्वरूप व्यक्तियों की प्रथम और द्वितीय डो ज लगाने में हिमाचल पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा उन्होंने आगे कहा कि आज 27 जून है त था आज वर्तमान सरकार के साडे 4 वर्ष पूरे हो गए हैं क्योंकि 27 दिसंबर को वर्तमान सरकार ने कार्यभार संभाला था उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियां सामान्य होती हिमाचल को और भी बुलंदियों पर ले जाते विरोधियों पर वार करते हुए जयराम ने कहा की वैक्सीन लगाने के समय प्रतिद्वंद्वियों ने भ्रमित करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी परंतु जनता ने उनकी एक न सुनी जिसका परिणाम यह हुआ कि बाद में विरोधियों ने भी वैक्सीन लगाने ने ही अपनी भलाई सोची