नाहरी मंदिर के संस्थापक बाबा रत्नास्वामी की पुण्यतिथि पर भंडारा आयोजित

नाहरी मंदिर के संस्थापक बाबा रत्नास्वामी की पुण्यतिथि पर भंडारा आयोजित

 

कसौली के साथ लगते महादेव मंदिर नाहरी के संस्थापक बाबा रत्नास्वामी की 30वीं पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नाहरी महादेव मंदिर के पुजारी बाबा मोहन गिरी ने बताया कि बाबा रत्नास्वामी 20 अप्रैल 1993 को ब्रह्मलीन हो गए थे। तब से लेकर हर 20 अप्रैल को उनकी बरसी पर विशेष पूजा अर्चना व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि नाहरी बाबा के नाम से मशहूर बाबा रत्ना स्वामी ने क्षेत्र के लिए अनेकों कार्य करवाएं है। उनके शिष्य व अनुयायी आज भी मंदिर में पहुंचते है। उन्होंने बताया कि बुधवार को विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारा शुरू हुआ, जिसमें कसौली, नाहरी व अन्य दूर दूर से आए लोगों ने खीर-पूड़े व दाल-चावल का प्रसाद ग्रहण किया।

Share the news