नेशनल हाइवे 05 पर फिर लगा लंबा जाम – सैलानियों को झेलनी पड़ी परेशानीने – शनल हाइवे 05 पर रेंगती दिखी गाड़ियां

नेशनल हाइवे 05 पर फिर लगा लंबा जाम – सैलानियों को झेलनी पड़ी परेशानीने – शनल हाइवे 05 पर रेंगती दिखी गाड़ियां

परवाणू

परवाणू शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर रविवार के दिन फिर एक बार जाम लगा हुआ देखने को मिला | इस दौरान कतारों में लगी गाड़ियां रेंगती नज़र आई | नेशनल हाइवे 05 पांच पर लगे लम्बे जाम के कारण बाहर से हिमाचल आये पर्यटकों को जाम की कतारों मैं फसे रहने को वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ी ।

गौरतलब है की कालका शिमला राष्ट्रीय उच्चमार्ग 05 पर हिमाचल व् अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को आये दिन जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है खासकर शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते भी शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या मैं खासा इजाफा देखने को मिलता है जिस कारण कई बार जाम की स्थिति उत्पन हो जाती है ।
आये दिन लगने वाले जाम से निपटने के लिए ना तो स्थानीय प्रशासन कुछ कर पाया है और ना ही नेशनल हाइवे विभाग जिस कारण उपरोक्त समस्या आज भी जियूं की तियूं बनी हुई है | सरकार व प्रशासन को इस समस्या के निवारण का जल्द समाधान निकालने की आवश्यकता है जिस से हाइवे-05 पर लगने वाले जाम की समस्या से बचा जा सके |

Share the news