नेहरू युवा केन्द्र शिमला की योजना सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार योजना के तहत दिए जाने वाले पुरस्कार की बैठक मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में की गई आयोजित

#शिमला।
नेहरू युवा केन्द्र शिमला की योजना सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार योजना के तहत दिए जाने वाले पुरस्कार की बैठक मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा द्वारा सभी समिति सदस्यों को जिला स्तरीय पुरस्कार के आकलन हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा विभिन्न युवा मंडलों के 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक आयोजित की गई गतिविधियों का आकलन किया जाएगा।
इसके उपरांत समिति ने विभिन्न युवा मंडलों के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया। इस मूल्यांकन के उपरांत समिति द्वारा ग्राम समन्वय युवा मंडल ओखरू को साल 2020_21 की गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल आंका गया। इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक दलीप ठाकुर, नेहरू युवा मंडल हलोग धामी से संजीव सूद तथा नेहरू युवा केन्द्र शिमला के स्वयंसेवी उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रेस को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी।

Share the news